26 जनवरी को किसान अपनी ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत दे दी है. परेड के दौरान ऐसी बहुत सारी बातें हैं जिनका किसानों को ध्यान रखना होगा. जैसे किसान 15 से 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा ट्रैक्टर की स्पीड नहीं रख पाएंगे. अब आपको बताते हैं कि इस परेड का रूट क्या होगा. सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड शुरू होगी जो संजय गांधी ट्रांसपोर्ट, कंझावला, बवाना, औचन्दी बॉर्डर होते हुए हरियाणा में चली जाएगी. टिकरी बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड नांगलोई, नजफगढ़, झड़ौदा, बादली होते हुए केएमपी एक्सप्रेस पर चली जाएगी. और गाजीपुर यूपी गेट से ट्रैक्टर परेड अप्सरा बॉर्डर गाजियाबाद होते हुए डासना यूपी में चली जाएगी.