केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान अब भी दिल्ली बॉर्डरों पर जमे हुए हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस भी एक्शन में आ गई है. सिंघु बॉर्डर की रेड लाइट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ अलीपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इन किसानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने, महामारी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, किसान 29 नवंबर को लामपुर बॉर्डर से जबरन दिल्ली की सीमा में घुस आए थे और सिंघु बॉर्डर की रेड लाइट पर धरने पर बैठ गए थे. फिलहाल, सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पूरी तरह बंद हैं. गाजियाबाद बॉर्डर पर भी भारी संख्या में किसान डेरा-डंडा गाड़े बैठे हैं.