दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान राजधानी में हुई हिंसा के सिलसिले में 20 किसान नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी कर पूछा है कि आपने समझौता तोड़ा है, क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए? ऐसा ही एक नोटिस राकेश टिकैत को भी दिया गया है. गुरुवार को पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पहुंची और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को ये नोटिस दिया, साथ ही टेंट के बाहर भी एक नोटिस चिपकाया. 3 दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. वहीं टिकैत ने कहा है कि मैं नोटिस का लिखित में जवाब दूंगा और जिस वीडियो को सरकार ने वायरल किया है वो पुलिस के साथ फाइनल समझौते से पहले का है. उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस और सरकार के जबरदस्ती करने से ये मामला हल नहीं होगा.