हिंदुस्तान में फेस्टिव सीजन चल रहा है. दरअसल इस एक महीने के दरमियान दूर्गापूजा और दिवाली जैसे बड़े पर्व आ रहे हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस ने बेहद गंभीर खुलासा किया है. दरअसल दिल्ली पुलिस ने कहा है कि फेस्टिव सीजन के दौरान आतंकी हमले की जानकारी मिल रही है. हालांकि इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस हाई एलार्ट पर है.
खूफिया एजेंसी से मिले इनपुट के बाद दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी है. होटल्स और गेस्ट हाउस पर नजर रखी जा रही है. फेस्टिव सीजन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में गश्त तेज कर दी है.