दिल्ली (Delhi) की हवा (Air) सेहत में बिल्कुल भी बदलाव होता नहीं दिख रहा है. सरकारी एजेंसी SAFAR के मुताबिक, दिल्ली की एयर क्वालिटी (Air Quality) अभी भी बेहद खराब की श्रेणी यानि 368 दर्ज की जा रही है. लिहाजा, दिवाली के बाद से हवा की स्थिति चिंताजनक (situation alarming) बनी हुई है.
इसके पीछे पराली का जलना (stubble burning) भी एक अहम वजह बताया जा रहा है. डिशिजन सपोर्ट सिस्टम की माने तो फिलहाल दिल्लीवासियों को पराली के प्रदूषण से निजात की कम ही उम्मीद है. साथ ही हवा की मंद गति के चलते प्रदूषण के कण जम रहे हैं. SAFAR के मुताबिक, आइए जान लेते हैं दिल्ली के अलग अलग इलाकों में पार्टिकुलेट मैटर 2.5...
दिल्ली यूनिवर्सिटी में 407, पूसा रोड पर 359, लोधी रोड पर 355, मथुरा रोड पर 393, आईआईटी दिल्ली में 365, आईजीआई एयरपोर्ट पर 359 दर्ज किया. इसके इतर नोएडा (Noida) में ये सबसे ज्यादा 575 रिकॉर्ड किया गया.
साथ ही लगातार बढ़ता प्रदूषण का स्तर लोगों को बीमार कर रहा है. जहरीली हवा से लोगों को सांस, स्किन और आंखों से जुड़ी परेशानियां बढ़ने लगी हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: पानी की किल्लत से दो-चार हुए दिल्लीवाले, केजरीवाल सरकार बोली- अब हालात काबू में