मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को राजधानी में भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान जताया है जिस से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलने कि उम्मीद बढ़ गई है. IMD के मुताबिक, मॉनसून आने के बाद यह पहला मौका होगा जब दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी खासी बारिश होगी.
इसके अलावा मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18 जुलाई को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि 18 से 20 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान है. साथ ही 21 जुलाई के आस-पास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है, जिसकी वजह से दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है.