देश की राजधानी दिल्ली की हवा लगातार छठे दिन बेहद जहरीली बनी हुई है. दुनियाभर में शहरों की हवा की स्थिति करने बताने वाली संस्था IQ AIR के मुताबिक दिल्ली बुधवार को दुनिया में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है. पहले नंबर पर पाकिस्तान का लाहौर है. हालांकि मंगलवार को दिल्ली इस मामले में पहले नंबर पर था. IQ AIR के टॉप 10 शहरों की लिस्ट में भारत का दूसरा शहर मुंबई है जो छठा सबसे प्रदूषित शहर है. वैसे बधुवार सुबह को CPCB की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में AQI 402, नजफगढ़ में 414 और अशोक विहार में 397 दर्ज किया गया. वैसे NCR के दूसरे शहरों का भी हाल बुरा ही है. मंगलवार को दिल्ली से सटे गुरुग्राम में AQI लेवल 497 और नोएडा में 480 दर्ज किया गया. जाहिर है पूरे NCR की हवा जहरीली बनी हुई है.