टूलकिट मामले में गिरफ्तार एक्टिविस्ट दिशा रवि को फिलहाल राहत नहीं मिली. दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने दिशा की जमानत याचिका पर अपना फैसला मंगलवार तक सुरक्षित रख लिया है. शनिवार को कोर्ट में हुई लंबी सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया कि टूलकिट तैयार करने और उसे शेयर करने को लेकर दिशा खालिस्तान समर्थकों के संपर्क में थीं. साथ ही कहा कि दिशा भारत को बदनाम करने, किसानों के प्रदर्शन की आड़ में अशांति पैदा करने की ग्लोबल साजिश का हिस्सा हैं. वहीं बचाव पक्ष की तरफ से कहा गया कि किसानों के विरोध प्रदर्शन को वैश्विक रूप से रेखांकित करना राजद्रोह है, तो अच्छा है कि मैं जेल में रहूं. साथ ही कहा गया कि प्रतिबंधित संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ के साथ उनके संबंध होने का कोई सबूत नहीं है.