26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली की सीमाओं पर हलचल तेज हो गई है. गुरुवार को दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. गाजियाबाद प्रशासन ने किसान नेताओं को आधी रात तक धरना खत्म करने का अल्टिमेटम दिया था. इसके बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई थी, लेकिन देर रात पुलिस फोर्स को बैरंग वापस लौटना पड़ा. गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसानों का साफ कहना है कि तीनों कानूनों के रद्द होने तक वो पीछे नहीं हटने वाले हैं. राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने ट्वीट करके कहा है कि हरियाणा के गांव-गांव से किसान भाई गाजीपुर बॉर्डर की तरफ चल पड़े हैं. अब तो तीनों काले कानूनों का निपटारा करके ही घर लौटेंगे. बाबा टिकैत का एक-एक सिपाही दिल्ली कूच करे!