Delhi Sextortion Gang: मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने राजधानी के डाबरी इलाके से एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो कथित तौर पर सेक्सटॉर्शन गैंग चला रहे थे. पुलिस ने गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सेक्स टॉयज़, गहने, चार मोबाइल फोन, दो पासपोर्ट, लैपटॉप और आठ हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है. पुलिस ने जानकारी दी कि इस गैंग के सदस्य टिंडर ऐप (Tinder) से लोगों को टारगेट करते थे और उन्हें शिकार बनाकर मोटी रकम वसूलते थे.
ये भी देखें । Mumbai Drug Case: नवाब मलिक का वानखेड़े पर नया आरोप, कहा- बॉलीवुड से करोड़ों की वसूली की
पुलिस के मुताबिक गैंग के लोग स्ट्रिपचैट ऐप के जरिए पीड़ितों के साथ अश्लील वीडियो बनाते थे और सोशल मीडिया पर वीडियो लीक करने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे. मालूम हो कि इससे पहले गाजियाबाद पुलिस ने भी सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.