University of Delhi: लंबे इंतजार के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में एडमिशन और कट ऑफ (Admission and cut off list) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय ग्रेजुएट कोर्स (Graduate course) के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट 1 अक्टूबर को जारी करेगा जिसे लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय ने शेड्यूल घोषित कर दिया है. इस बार डीयू में दाखिले के लिए 5 कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. दूसरी कट ऑफ 9 अक्टूबर को, तीसरी कट ऑफ 16 अक्टूबर, 25 अक्टूबर को स्पेशल कट ऑफ जारी होगी, चौथी कट ऑफ 30 अक्टूबर, और पांचवीं कट ऑफ 8 नवंबर, 2021 को जारी होगी. DU के विभिन्न कॉलेजों में ग्रेजुएशन के अलग अलग पाठ्यक्रमों की करीब 70,000 सीटों पर दाखिला होगा.
DU प्रशासन की तरफ से ये साफ किया गया है कि एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. जाहिर है इसके लिए पैरेंट्स या छात्रों को कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है.