Delhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली पानी की किल्लत (Water Crisis in Delhi) से दो चार रही. रविवार को कई इलाकों में पानी की सप्लाई रोक दी गई, जिससे लोगों को खाना बनाने से लेकर बर्तन धोने तक की आम जरूरतों में परेशानी झेलनी पड़ी. राज्य सरकार यमुना (Yamuna Water) में बढ़ते अमोनिया के स्तर को इसकी वजह बता रही है. रविवार को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने इस परेशानी से रविवार शाम तक निजात दिलाने की बात कही.
चड्ढा ने कहा कि, पिछले 24 घंटों में ईस्ट औऱ साउथ दिल्ली समेत कई इलाकों में पानी की सप्लाई कम हुई है. जो यमुना में बढ़ते प्रदूषण की वजह से हुआ है. राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा सरकार से बातचीत के जरिए इस परेशानी का हल निकाल लिया गया है. अब लोगों को ये परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.
आप नेता ने आगे बताया कि, दशहरा और दिवाली के वक्त गंग नहर से जो पानी दिल्ली को मिलता है, वो मेंटेनेंस की वजह से इन दिनों पूरी तरह से बंद था. इस वजह से भी कई इलाकों में पानी की किल्लत बढी. उन्होंने कहा कि, अब स्थिति काबू में है. और दिल्ली को बाकी दिनों की तरह सामान्य तरीके से पानी मिल रहा है.
ये भी पढ़ें| Maruti Celerio: 'सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशियंट' जल्द होगी लॉन्च, देखें कब होगी लॉन्च