उत्तर भारत में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. तापमान में गिरावट की वजह से जहां रातों में सर्दी का सितम जारी है, वहीं दिन में गुनगुनी धूप से फिलहाल लोगों को राहत मिलती दिख रही है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट आने से ठंड में इजाफा होगा.
इस बीच, दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. इस दौरान राजधानी में पारा के स्तर में गिरावट होने के कारण लोग खुद को आराम देने के लिए अलाव के पास बैठे नजर गए. भीषण ठंड के कारण सामान्य जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है.
बता दें कि मौसम विभाग पिछले महीने ही इस बात का पूर्वानुमान जता चुका है कि दिसंबर से लेकर फरवरी तक यानी 3 महीने दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाकेदार ठंड पड़ेगी. इस दौरान ठंड के पिछले कई सालों के रिकार्ड भी टूट सकते हैं.