कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए नए म्यूटेशन ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है. अब खबर है कि Delta-3 वेरिएंट दुनियाभर में फैल चुका है. भारत में अभी तक Delta-3 का कोई मामला नहीं मिला है, लेकिन यहां अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें पिछले कुछ सप्ताह में अमेरिका के अंदर कोरोना के नए मामले मिले हैं और उन सभी में वायरस का डेल्टा-3 वैरिएंट मिला है, जो डेल्टा की तुलना में सबसे ज्यादा फैलने की क्षमता रखता है. इसके साथ ही यह वेरिएंट वैक्सीन ले चुके या फिर संक्रमित हो चुके व्यक्तियों को भी फिर से संक्रमण की चपेट में ला सकता है.
बता दें डेल्टा-3 वेरिएंट की चेतावनी के बाद अभी से भारतीय वैज्ञानिक इस वेरिएंट पर नजर बनाए हुए हैं. भारत में पिछले डेढ़ साल के अंदर 230 म्यूटेशन देखे जा चुके हैं. इनमें से सभी नुकसान देने वाले नहीं थे, लेकिन डेल्टा वेरिएंट ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया था.
यह भी पढ़ें: Corona Virus: भारत में कोरोना ने बढ़ाई फिर चिंता, एक दिन में 39 हजार 742 नए मामले दर्ज