देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में डेंगू (Dengue) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार के अस्पतालों (Hospital) में कोरोना के लिए रिजर्व बेड्स में एक तिहाई बेड्स का इस्तेमाल डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के इलाज के लिए किया जाएगा. यह आदेश दिल्ली सरकार ने डेंगू के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर जारी किया है.
एक सप्ताह पहले भी दिल्ली सरकार ने कोरोना के लिए रिजर्व बेड्स की संख्या में कमी की थी. तब लोकनायक अस्पताल में कोरोना के लिए रिजर्व 700 बेड्स की संख्या को घटाकर 450 कर दिया गया था. निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को भी कोरोना के रिजर्व बेड की संख्या को घटाने का आदेश दिया गया था.
बता दें सोमवार को जारी नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस साल डेंगू के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें 280 मामले पिछले सप्ताह सामने आए हैं. इस महीने के शुरुआती 23 दिनों में ही डेंगू के 665 मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में 18 अक्टूबर को डेंगू बीमारी से पहली मौत दर्ज की गई.