UP के आगरा में डेंगू (Dengue) का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है और इससे होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक आगरा के अलग अलग इलाकों में डेंगू के कारण 7 लोगों की जान (death) चली गई. मरने वालों में एक महिला सिपाही और 6 बच्चे शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि आगरा के बरौली अहीर में बुखार से 3 बच्चों ने दम तोड़ा, जबकि बाह, लादूखेड़ा और मलपुरा में एक-एक बच्चे की जान गई. वहीं एत्माद्दौला के एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला सिपाही की भी शुक्रवार को डेंगू से मौत हो गई. इसके अलावा शहर के एसएन मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में 14 मरीजों का इलाज चल रहा है.