देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में डेंगू (Dengue) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी के लगभग हर बड़े अस्पतालों में डेंगू (Dengue) के मरीज भर्ती हैं. आलम ये है कि आरएमएल, एम्स, मैक्स, गंगाराम जैसे बड़े अस्पतालों (Hospitals) में भी बेड्स डेंगू मरीज से भरे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक इस बार पिछले साल की तुलना में डेंगू के तीन गुना ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इनमें बच्चों की संख्या भी काफी ज्यादा है.
नई पार्टी बनाएंगे Amarinder Singh, कहा- BJP का साथ लेंगे, अकालियों के लिए दरवाजे बंद
अस्पतालों के ओपीडी में भी बुखार के आधे से ज्यादा मरीज डेंगू के ही हैं. डॉक्टरों के मुताबिक इस बार डेंगू का डेन टू स्ट्रेन एक्टिव है, जो सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. मंगलवार को सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक और मरीज की मौत हो गई. जबकि इस साल अब तक डेंगू की वजह से इस अस्पताल में 11 मरीज दम तोड़ चुके हैं. हालांकि, एमसीडी के आंकड़ों में अब तक दिल्ली में डेंगू की वजह से सिर्फ एक मौत हुई है और 1006 मामले की पुष्टि हुई है.
डेंगू के बढ़ते मामलों पर डॉक्टर्स का कहना है कि इस बार काफी ज्यादा बारिश हुई है, जिससे कई स्थानों पर पानी इकट्ठा हो गया है. जिसमें डेंगू के मच्छर पैदा हो गए. वहीं डॉक्टर्स के मुताबिक लंबे मानसून की वजह से इस बार ज्यादा मच्छर पैदा हो गए हैं. इन कारणों से इस बार मामले काफी ज्यादा आ रहे हैं.