Dengue in Delhi: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तमाम कवायदों के बावजूद डेंगू की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. दिल्ली नगर निगम द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल डेंगू के मामलों ने पिछले 6 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में एक सप्ताह में डेंगू के करीब 2570 नए मामले आए हैं जो कि बीते छह सालों में सबसे ज्यादा है. हालांकि इस दौरान बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस सीजन में 13 नवंबर तक 5277 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2015 के बाद से एक साल में सबसे ज्यादा हैं. पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो- साल 2016 में 4431 मामले, साल 2017 में 4726 मामले, साल 2018 में 2798 मामले, साल 2019 में 2036 मामले और साल 2020 में 1072 डेंगू के कुल मामले सामने आए थे.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू से अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.