देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में डेंगू (Dengue in Uttar Pradesh) का कहर बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि डेंगू केसों के मामले में आठ साल का रिकॉर्ड टूट गया है. सरकार के ही आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा सीजन में राज्य में 25 हजार 800 डेंगू के केस (cases of dengue) सामने आ चुके हैं जो बीते साल से आठ गुना ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: लो बीपी को हल्के में ना लें, स्ट्रोक के बाद मौत का ख़तरा लो बीपी के मरीज़ों में ज़्यादा
प्रदेश में सबसे ज्यादा 5,700 केस फिरोजाबाद (Firozabad) में सामने आए हैं. जबकि राजधानी लखनऊ में डेंगू के 1936 मरीजों का इलाज हो रहा है. इसके अलावा प्रयागराज (Prayagraj) में 926 और बरेली (Bareilly) में 517 केस दर्ज किए गए हैं. ताजमहल के शहर आगरा में रोज औसतन 10 मरीज आ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि मौतों का आंकड़ा बेहद कम है. सरकारी रिकॉर्ड में डेंगू से प्रदेश में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है. फिरोजाबाद में सबसे ज्यादा पांच की जान जा चुकी है जबकि प्रयागराज, वाराणसी (Varanasi) और गाजियाबाद में एक-एक शख्स की मौत हुई है. हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक असल आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हो सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि उनका सर्विलांस बेहतर हुआ है इस वजह से मामले ज्यादा आ रहे हैं.