DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर लगे बैन को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. ये प्रतिबंध पहले 31 जुलाई तक के लिए ही था जिसमें भारत आने वाली और यहां से रवाना होने वालीं सभी कमर्शियल फ्लाइट्स (Commercial Flights) पर रोक लगी थी. हालांकि एयर बबल फ्लाइट्स पहले की तरह जारी रहेंगी.
बता दें कि 23 मार्च को कोरोनावायरस के मामलों आए उछाल के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसके बाद कई बार डीजीसीए ने प्रतिबंध को बढ़ाया है. हालांकि घरेलू उड़ानों को मई महीने में अनुमति मिल गई थी और ये पहले की तरह ही जारी रहेंगी.
यह भी पढ़ें: AIIMS की स्टडी में खुलासा, कपड़े या सर्जिकल मास्क से ब्लैक फंगस का बढ़ता है खतरा !