DGCA यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने एक बार फिर शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (Scheduled International Flights) पर जारी प्रतिबंध (Ban) को आगे बढ़ा दिया है. अब ये पाबंदी 31 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है. मतलब जून अंत तक इंटरनेशनल फ्लाइट की सेवाएं बंद रहेंगी, न आएंगी न जाएंगी. शुक्रवार 28 मई को DGCA ने एक नोटिफेकेशन जारी कर ये जानकारी दी.
हालांकि ये पाबंदी इंटरनेशनल कार्गो प्लेन (Cargo Plane) पर लागू नहीं होगी. साथ ही एयर बबल (Air Bubble) के तहत जिन देशों के लिए हवाई सेवा को खोला गया है, उस पर भी इस आदेश का कोई असर नहीं होगा.