पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने अपने इस्तीफे को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. गर्ग ने शनिवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अच्छे संबंध नहीं होने के कारण उन्होने समय से एक साल पहले ही अपने पद से इस्तीफा देते हुए वीआरएस ली थी. गर्ग ने एक ब्लॉग में लिखा कि श्रीमती सीतारमण ने वित्त मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के एक महीने के भीतर ही जून 2019 में वित्त मंत्रालय से मेरे स्थानांतरण पर जोर देना शुरू कर दिया. बता दें कि गर्ग को जुलाई 2019 में वित्त मंत्रालय से बिजली मंत्रालय में स्थानातंंरित किया गया था, जिसके बाद उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया था और उन्हें 31 अक्टूबर 2019 को कार्यमुक्त कर दिया गया.