Bihar Special Status: बिहार के CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपनी ही डिप्टी सीएम रेणु देवी (Renu Devi) को कहा है कि उन्हें समझ नहीं है. दरअसल मामला है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का. उपमुख्यमंत्री का नाम लिए बिना, नीतीश कुमार ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार के लिए बहुत जरूरी है. अगर कोई कहता है कि ऐसा नहीं है, तो संभव है कि उस व्यक्ति को इस मुद्दे की समझ नहीं है और वो अनजान है.
दरअसल, शनिवार को बीजेपी की रेणु देवी ने पटना के पार्टी कार्यालय में कहा था कि बिहार को विशेष दर्जे की कोई आवश्यकता नहीं है. केंद्र सरकार बिहार की काफी मदद कर रही है. इसी पर उठे सवाल के जवाब में नीतीश ने ये बात कही है.
ये भी पढ़ें| Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू बोले- नहीं बनूंगा 'चुनावी शोपीस', CM के सवाल पर झाड़ा पल्ला