Digvijay Singh targeted RSS-BJP: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को RSS और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ के विमोचन के मौके पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब साल 1984 में BJP को सिर्फ 2 सीटें मिलीं, तब उन्होंने तय किया कि वो रामजन्म भूमि (Ram Janam Bhoomi) को राष्ट्रीय मुद्दा बनाएंगे. क्योंकि अटल बिहारी वाजयपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का सोशिलिज्म 1984 में फेल हो गया था. दिग्विजय ने कहा कि आडवाणी की रथ यात्रा उनमें से एक थी, जिसने समाज को बांटा. वो जहां भी गए समाज में बंटवारे का बीज बोते रहे.
दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और BJP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि देश में हिंदू खतरे में नहीं हैं, बल्कि ‘फूट डालो और राज करो’ की मानसिकता खतरे में है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदू धर्म का मुगलों और ईसाईयों के शासन में कुछ नहीं बिगड़ा तो उन्हें अब किस बात का खतरा है.
ये भी पढ़ें| UP Election: बनारस में अमित शाह लेंगे 700 BJP नेताओं की मास्टर क्लास, 12 नवंबर को बैठक