टूलकिट मामले (Toolkit Case) में शनिवार को गिरफ्तार की गईं 22 साल की जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि फिलहाल जेल में हैं, कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा हुआ है. मंगलवार को अदालत ने उनकी अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिशा को हर दिन 15 मिनट परिवार के लोगों से बातचीत करने और 30 मिनट तक अपने वकील से मिलने की इजाजत दी. इसके अलावा दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि वो दिशा को FIR की कॉपी, रिमांड एप्लिकेशन, गर्म कपड़े वगैरह भी मुहैया कराए. किसान आंदोलन के दौरान विरोध प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट' सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दिशा को गिरफ्तार किया है.