पश्चिम बंगाल (West Bengal) बीजेपी (BJP) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक तरफ तो उपचुनावों में पार्टी को बुरी तरह से हार मिली है, दूसरी तऱफ वरिष्ठ नेता तथागत रॉय (Tathagata Roy) ने राज्य में संगठन की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिए हैं.
अब पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने साफ किया है कि राज्य में पार्टी के संगठन में बदलाव होगा. घोष ने ANI से कहा पार्टी अध्यक्ष और संगठन महासचिव हमारे राज्य की टीम से बात करेंगे और उसके आधार पर संगठन में कुछ बदलाव होंगे.
तथागत रॉय की टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल पर घोष ने कहा कि तथागत राय के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह पार्टी में भी कोई पद नहीं संभाल रहे. यह हमारी पार्टी का मसला नहीं है.
बता दें कि तथागत रॉय ने पश्चिम बंगाल बीजेपी की कार्यशैली और प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की खुलकर आलोचना की है.