पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी तनाव पर आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में अहम बयान दे सकते हैं. दरअसल बुधवार को चीनी रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि पैंगोंग त्सो लेक के दक्षिण और उत्तरी किनारे से दोनों ही सेनाओं ने हटना शुरू कर दिया है. आज इसी मुद्दें पर रक्षा मंत्री संसद में अपना बयान दे सकते हैं. खुद रक्षा मंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को इस संबंध में ट्वीट किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 24 जनवरी को भारत और चीन के कोर कमाडंर्स के बीच नौवें दौर की जो बैठक हुई थी, उसमें दोनों देश डिसइंगेजमेंट के लिए तैयार हो गए थे. इसी बैठक में बने फॉर्मूले के आधार पर अब दोनों देशों की सेनाएं पीछे हट रही हैं. इसका एक मतलब ये भी है कि बीते 9 महीने से दोनों देशों में जारी तनाव अब कम हो जाएगा. हालांकि वास्तविक स्थिति रक्षा मंत्री के राज्यसभा में दिए जाने वाले बयान से ही साफ होगी.