SRK's first pic after Aryan's bail: ये पटाखे, ये ढोल नगाड़ा, ये धूम धड़ाका...दिवाली से पहले ही दिवाली जैसा ये नजारा है बॉलीवुड के किंग खान SRK के घर के बाहर का. ये मस्ती हो भी क्यों ना...इनकी दिवाली तो आ गई है, क्योंकि शाहरुख के बेटे आर्यन खान को 25 दिनों के लंबे इंतजार के बाद जमानत जो मिली है.
आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने फैसले का स्वागत करते हुए एक तस्वीर साझा की है. इसमें शाहरुख खान मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा- "आर्यन शाहरुख खान को आखिरकार हाई कोर्ट से जमानत मिल गई. 2 अक्टूबर को हिरासत में लिए जाने के पहले दिन से ही मामले में कोई सबूत नहीं, कोई उपभोग नहीं, कोई साजिश नहीं... और ना ही अभी कुछ भी है. सत्यमेव जयते"
बेटे आर्यन की बेल शाहरुख के लिए बर्थडे से पहले सबसे बड़ा गिफ्ट माना जा रहा है. 2 नवंबर को शाहरुख का जन्मदिन है और उससे ठीक पहले 29 या 30 अक्टूबर को उनके 'शहजादे' घर लौट सकते हैं.
आर्यन खान को बेल मिलने की बात से जितने खुश शाहरुख और गौरी खान हैं, उससे कहीं ज्यादा खुश उनके फैन्स. ये तस्वीरें इसकी बानगी हैं.
ये भी पढ़ें| Aryan Khan को बॉम्बे HC से मिली बेल, शाहरुख खान की 'मन्नत' हुई पूरी