Diwali 2021: देश आज दीपों के पर्व दीपावली (Deepawali) का उत्सव मना रहा है. इसी बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने देशवासियों को दीपावली की बधाई दी है. राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दीपावली की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए त्योहार को मिलकर स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाने तथा पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने का संकल्प लेने को कहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रोशनी के त्यौहार दीपावली के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए. आप सभी को दिवाली की बहुत-बहुत बधाई.''
यह भी पढ़ें: दिवाली के मौके पर CM योगी का ऐलान, होली तक बढ़ाई गई फ्री राशन योजना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिवाली पर लोगों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि दीपक का उजाला बिना किसी भेदभाव के सबको रौशनी देता है- यही दीपावली का संदेश है. अपनों के बीच दिवाली हो, सबके दिलों को जोड़ने वाली हो!