पूरे देश में दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है. देश-दुनिया में दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं. इस त्योहार पर आप और अधिक उज्ज्वल और प्रसन्न रहें. सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें. वहीं राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और नागरिकों से समाज के गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के लिए आशा और समृद्धि की किरण बनने का संकल्प लेने को कहा. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला यह त्योहार देश में एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है. उन्होंने कहा कि यह हमें मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देता है.