योग गुरु रामदेव (Ramdev) द्वारा एलोपैथी पर की गई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को देशभर के डॉक्टरों ने 'ब्लैक डे' मनाया. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत प्रदर्शन (protest) किया और रामदेव से सार्वजनिक रूप से माफी की अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसका असर राजधानी दिल्ली, पटना, लखनऊ, चंडीगढ़ और देहरादून जैसे शहरों में देखने को मिला. इस दौरान डॉक्टरों (Doctors) ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया.
हालांकि, कुछ अस्पतालों में डॉक्टरों ने रामदेव के खिलाफ प्लेकार्ड भी थामे हुए थे. दरअसल रामदेव ने कथित तौर पर कहा था कि कोरोना संक्रमण (corona virus) से ज्यादा आधुनिक मेडिसिन के चलते कोविड से लोगों की मौत हुई.