योग गुरु रामदेव (Ramdev) द्वारा एलोपैथी पर की गई टिप्पणी के विरोध में देशभर के डॉक्टर 'ब्लैक डे' मना रहे हैं. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को प्रदर्शन (Protest) शुरू किया और रामदेव से सार्वजनिक रूप से माफी की अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसका असर राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी देखने को मिला. इस दौरान सिर्फ डॉक्टर (Doctor) अपनी बाह पर काली पट्टी बांधे हुए हैं और विरोध जता रहे हैं. हालांकि, कुछ अस्पतालों (Hospital) में डॉक्टरों ने रामदेव के खिलाफ प्लेकार्ड भी थामे हुए हैं.
दरअसल रामदेव ने कथित तौर पर कहा था कि कोरोना संक्रमण से ज्यादा आधुनिक मेडिसिन के चलते कोविड (Covid) से लोगों की मौत हुई.