इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. हड़ताल के कारण सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि सभी आपातकालीन सेवाओं की तरह COVID अस्पताल, ICU, दुर्घटना और मैट्रनिटी होम्स और नवजात आईसीयू हमेशा की तरह काम करेगा. आईएमए ने संकेत दिया है कि आने वाले हफ्तों में आंदोलन तेज हो सकता है. ये हड़ताल पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी की मंजूरी देने के सरकार के फैसले के खिलाफ बुलाई गई है. आईएमए का मानना है कि इससे मिक्सोपैथी को बढ़ावा मिलेगा.