दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में सर्दी (Cold) ने दस्तक दे दी है. यहां न्यूनतम तापमान भी 14.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जो इस मौसम (Weather) सबसे कम बताया जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) की माने तो हिमालय से उठने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते भी तापमान में और कमी की संभावना जताई जा रही है.
साथ ही, राजधानी में 1 नवंबर तक न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का भी पूर्वानुमान जताया गया है.
इस बीच, पराली जलाने के बढ़ते मामलों से दिल्ली की एयर क्वालिटी भी बुधवार को खराब श्रेणी में पहुंची. जिसके गुरुवार को बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की माने तो बुधवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी 232 रही, जबकि मंगलवार को ये 139 दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें: Stubble Burning: एक हफ्ते में 218% बढ़े पराली जलाने के मामले, दूषित हुई दिल्ली की आबोहवा