फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण से कोई राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. कई बार ऐसी खबरें आई हैं कि संक्रमण का पता RT-PCR टेस्ट में नहीं चल रहा है. फिर मरीजों को CT-SCAN कराना पड़ रहा है. लेकिन AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) ने इससे लोगों को आगाह किया है. उन्होंने कहा कि आजकल लोग कोविड के हल्के लक्षणों में भी काफी सिटी स्कैन करा रहे हैं. बिना जरूरत वो स्कैन ना कराएं क्योंकि ऐसा करना सुरक्षित नहीं हैं, जब जरूरत हो तभी सिटी स्कैन कराएं. क्योंकि बिना वजह रेडिएशन के संपर्क में आने से आप खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं. डॉ गुलेरिया ने कहा कि रेडिएशन की वजह से कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है.