सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से गठित की गई ऑक्सीजन पैनल की रिपोर्ट सामने आने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर के पीक के दौरान दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन जरूरतों को चार गुना बढ़ा चढ़ाकर बताया. लेकिन इसपर मचे घमासान के बीच AIIMS डायरेक्टर और ऑक्सीजन ऑडिट समिति के प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यह कहना सही नहीं होगा कि दिल्ली ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान अपनी ऑक्सिजन जरूरत को चार गुना बढ़ाकर बताया. डॉ गुलेरिया ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट इस बारे में क्या कहती है. दरअसल बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चार गुना झूठ बोलकर ना सिर्फ जघन्य अपराध किया बल्कि आपराधिक लापरवाही की है.
बता दें अप्रैल और मई महीने में ऑक्सीजन की किल्लत से हजारों लोगों की मौत हो गई थी. रोजाना दिल्ली सरकार से यहां के अस्पताल ऑक्सीजन की किल्लत की शिकायत कर रहे थे. अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत से कई मरीजों की दम घुट कर भी मौत हो गई थी.