देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो चुका है. जिसके बाद से कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह अफवाह सामने आ रहे हैं. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने अपील की है कि वे कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों पर ध्यान ना दें, टीका पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है. उन्होंने जानकारी दी कि अबतक देश में करीब 8 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वह बोले कि इनमें से गिनती के लोगों में साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं जो साधारण तौर पर सामान्य वैक्सीन में भी हो जाते हैं. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना को अगर जड़ से खत्म करना है तो वैक्सीन लगवाना जरूरी है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग राजनीतिक फायदा लेने के लिए गलत बातें फैला रहे हैं.