शुक्रवार को संसद में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज़ मार्च में शुरू हो जाएगा. इस फेज़ में 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. बकौल स्वास्थ्य मंत्री देश में पहले और दूसरे फेज़ में 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने का काम जारी है. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि अब तक 22 देश भारत से वैक्सीन के लिए मांग कर चुके हैं जिसमें से 15 को वैक्सीन भेजी जा चुकी है. 2 फरवरी तक ग्रांट असिस्टेंस के तौर पर 56 लाख और कॉन्ट्रैक्ट डोज़ के तौर पर 1 करोड़ 5 लाख वैक्सीन विदेशों में भेजी जा चुकी है.