Karnataka: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर (Dr. K Sudhakar) ने रविवार को दावा किया कि आधुनिक भारतीय महिलाएं सिंगल (women want to be single) रहना चाहती हैं, शादी के बाद भी शिशु (Child) को जन्म देने की इच्छुक नहीं होती और ‘सरोगेसी’ (SURROGACY) यानी किराए की कोख के जरिए बच्चे चाहती हैं. BJP के मंत्री ने कहा कि इस तरह हमारी सोच में एक बड़ा बदलाव आ गया है. उन्होंने इसके लिए भारतीय समाज पर पश्चिमी देशों के प्रभाव को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि लोग नहीं चाह रहे हैं कि उनके माता-पिता उनके साथ रहें. लोग अपने साथ दादा-दादी को रखना भूल गये हैं.
यह भी पढ़ें: RSS चीफ भागवत बोले- शादी के लिए धर्मांतरण करने वाले हिंदू गलत
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने भारत के मानसिक स्वास्थ्य पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि हर सातवें भारतीय को किसी न किसी तरह की मानसिक समस्या है, जो हल्की, मध्यम और गंभीर किस्म की हो सकती है.