पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर 8 महीने के बाद भी भारत और चीन के बीच तनाव कम नहीं हो रहा है. दरअसल चीन एक बार फिर अपने रूख से मुकर गया है. पिछले साल सितंबर के महीने में दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति बनी थी कि पूर्वी लद्दाख में तनाव वाले इलाकों के पास सैन्य जमावड़ा ना किया जाए, इसे लेकर दोनों देशों ने एक साझा बयान भी जारी किया था, लेकिन इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो चीनी सेना चुपचाप LAC के पास तनाव वाले इलाकों में सैन्य का जमावड़ा कर लिया है. सितंबर में दोनों पक्षों की ओर से जारी बयान को सकारात्मक कदम माना जा रहा था.हालांकि अब हालात फिर से वहीं पहुंचते दिखाई दे रहे हैं.