LAC पर जारी तनाव के बीच भारत ने जमीन से हवा में मार करनेवाली मिड रेंज की मिसाइल का सफल परीक्षण किया. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को दोपहर 3.55 पर ओडिशा तट से ‘ग्राउंड मोबाइल लांचर’ से मिसाइल दागी गई और इसने टारगेट पर अचूक निशाना साधा. इससे पहले एक मानव रहित यान ‘बंशी’ को हवा में उड़ान के लिए भेजा गया और एमआरएसएएम ने इसे सटीकता से निशाना बनाया. 100 किलोमीटर लंबी मारक क्षमता वाली इस मिसाइल को डीआरडीओ ने इजरायल के साथ मिलकर विकसित किया है.