DRDO ने शक्तिशाली और तेज़ गति से हमला करने वाली आकाश मिसाइल (Akash Missile) के नए एडिशन का सफल टेस्ट किया. आकाश प्राइम मिसाइल ने टारगेट को ट्रैक कर सफलतापूर्वक हवा में ही अटैक किया. DRDO के मुताबिक, ये मिसाइल काफी आधुनिक और बेहतर मानी जा रही है. इसमें स्वदेशी एक्टिव RF सीकर भी लगा है, जो टारगेट को आइडेंटिफाई कर ध्वस्त करने की क्षमता रखता है.
ओडिशा (Odisha) स्थित चांदीपुर में इस मिसाइल का टेस्ट किया गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने इस मौके पर DRDO को बधाई देते हुए कहा कि ये देश की सुरक्षा को और मजबूती देने में सक्षम है. बता दें कि आकाश प्राइम मिसाइल अलग अलग मौसम में भी लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखता है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये मिसाइल LAC पर भारत की सुरक्षा को मजबूती देगी.
फिलहाल भारत में इसके तीन वैरिएंट मौजूद हैं- पहला आकाश MK- इसकी रेंज 30KM है. दूसरा आकाश MK2 - इसकी रेंज 40KM है. तीसरा आकाश-NG - इसकी रेंज 80KM है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel: पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार जारी, जानिए अब क्या हो गई है कीमत