देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार बेहद तेज है, हर तरफ अस्पताल, बेड्स, ऑक्सीजन और आईसीयू की किल्लत है. इस बीच अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने तीनों सेनाओं को अपने अस्पताल को जनता के लिए खोलने के लिए तैयार रखने को कहा है (Military Hospitals for All), ताकि मिलिट्री अस्पताल में भी आम आदमी अपना इलाज करा सके.
देश भर में सेना के 67 अस्पताल हैं, इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के बाहर भी सेना मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराएगी. DRDO ने पहले ही दिल्ली में 250 बेड का अस्पताल शुरू कर दिया है, जिसे 500 तक बढ़ाया जाएगा. DRDO दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद, पटना और नासिक सहित पांच शहरों में कोविड अस्पतालों को फिर स्थापित कर दोबारा संचालित कर रहा है.