तमाम इंतजामों और दावों के बावजूद जम्मू (Jammu) में ड्रोन (Drone) दिखने का सिलसिला थम नही रहा है. बुधवार तड़के एक बार फिर जम्मू के कालूचक और कुंजवानी इलाके में दो ड्रोन देखे गए. ANI के मुताबिक एक ड्रोन सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर कालूचक इलाके में दिखा तो वहीं दूसरा ड्रोन 4 बजकर 52 मिनट पर कुंजवानी में दिखा. ये दोनों ही इलाके एयरफोर्स (Air force) स्टेशन के 7 से10 किलोमीटर के दायरे में आते हैं. सूत्रों ने बताया है कि दोनों ड्रोन 800 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे थे. ये लगातार चौथा दिन है जब सीमा पर ड्रोन देखे गए हैं.
इससे पहले वहीं सोमवार को कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास ड्रोन दिखा था। जिसके बाद कुंजवानी-रत्नूचक में रात करीब तीन बजे ड्रोन दिखने की खबर मिली थी. यह ड्रोन काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था और उसमें सफेद लाइट जल रही थी. बहरहाल गृह मंत्रालय ने अब पूरे मामले की जांच NIA को सौंप दी है.