जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में गुरुवार रात एक बार फिर से कई ड्रोन्स (Drones) देखे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला ड्रोन रात 8 बजे के आसपास सांबा के नंदपुर स्थित आर्मी के 92 ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर (92 Brigade Headquarters) के पास देखा गया है. जबकि दूसरा ड्रोन कठुआ जिले (Kathua) में हीरानगर इलाके में देखा गया.... न्यूज 18 के मुताबिक इन दोनों के अलावा जम्मू के अंफाला, मिरान साहिब और सतवरी में भी ड्रोन दिखे हैं.
नंदपुर में ड्रोन जमीन से करीब 200 से 250 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था. इसे देखते ही सेना के जवानों ने 8 राउंड फायरिंग भी की. करीब एक मिनट तक ये ड्रोन दिखाई दिया और उसके बाद गायब हो गया. इससे पहले बुधवार को भी अरनिया सेक्टर में ड्रोन्स को देखा गया था. बता दें कि 26-27 जून की रात को जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में ड्रोन्स के दिखने का सिलसिला जारी है. इसके मद्देनजर केन्द्र सरकार ने सभी अहम ठिकानों पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने की कार्रवाई तेज कर दी है.