NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने अब सीधा भाजपा (BJP) को आड़े हाथ लिया है. बॉलीवुड को मुंबई से बाहर ले जाने के लिए क्रूज़ पार्टी ड्रग केस को भाजपा की साजिश करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि CM योगी नोएडा में बॉलीवुड को बदनाम करके यूपीवुड बनाना चाहते हैं. इसलिए बॉलीवुड (Bollywood) को NCB बदनाम कर रही है. मलिक ने इसे मराठी अस्मिता से जोड़ते हुए कहा कि ये महाराष्ट्र (Maharashtra) और मराठी को बदनाम करने की सोची समझी साजिश है.
Aryan Khan को बेल मिलने के बाद नवाब मलिक का वानखेड़े पर फिर निशाना- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त
समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर आरोप लगाते हुए नवाब मलिक ने कहा कि समीर ने जरूर कुछ गलत किया हैं, भाजपा भी जिन्न की तरह NCB अफसर के साथ खड़ी नज़र आ रही है, इनकी जान भी इसी तोते में है. जिन्न घबराने लगा है कि तोता जेल में चला गया तो बहुत सारे राज खुल जाएंगे.