महाराष्ट्र सरकार (Maharastra) में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस (Davendra Fadanvis) पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं. नवाब मलिक ने सोमवार को पहले तो ड्रग पैडलर जयदीप राणा के साथ देवेन्द्र फडणवीस और उनकी पत्नी की तस्वीर जारी कि फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में किया जा रहा है. मलिक के मुताबिक फडणवीस के कहने पर ही समीर वानखेड़े NCB में लाए गए.
नवाब मलिक के आरोपों पर अब देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नवाब मलिक के आरोप हास्यास्पद हैं. उन्होंने अभी फुलझड़ियां छोड़ी हैं दिवाली के बाद मैं बम फोड़ूंगा.
अब ये देखने वाली बात होगी कि NCB अधिकारी समीर वानखेड़े से शुरू हुआ विवाद अब क्या राजनीतिक रंग ले रहा है.