Aryan Khan Drugs Case: क्रूज ड्रग्स केस में NCB द्वारा गिरफ्तार किए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के समर्थन में शिवसेना के एक नेता खुलकर सामने आए हैं. शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट से NCB के मामलों और आर्यन के मौलिक अधिकारों के उल्लंघन की जांच कराने का आदेश देने का अनुरोध किया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना को चिट्ठी लिखकर आर्यन खान केस में मुंबई में NCB की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
यह भी पढ़ें: Aryan Khan मामले पर तनीषा मुखर्जी ने मीडिया पर निकाली भड़ास, कहा- ये 'हैरेसमेंट' है
शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने संविधान के आर्टिकल 32 के तहत याचिका दायर करते हुए चीफ जस्टिस एमवी रमन्ना से मामले में हस्तक्षेप की अपील की. उन्होंने कहा कि NCB पिछले 2 सालों से पक्षपातपूर्ण तरीके से जांच कर फिल्मी हस्तियों और मॉडल्स को परेशान कर रही है.
बता दें शिवसेना की दशहरा रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आर्यन खान के समर्थन में आकर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद अब शिवसेना पूरी तरह से आर्यन खान के समर्थन में आ गयी है.