देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बने कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स (Covid-19 National Task Force) ने भी कोरोना से बढ़ते खतरे के प्रति चिंता जाहिर की है. टास्क फोर्स के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार अरोड़ा (Narendra Kumar Arora) ने कहा है कि संक्रमण की रफ्तार अभी और तेज होगी और ये तेजी 15 मई तक बनी रह सकती है. अमर उजाला के मुताबिक उन्होंने लोगों से जल्द टीका लगवाने और तमाम सावधानी (Take precautions) बरतने को कहा है. वायरस के म्यूटेशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि साधारण वायरस हो या फिर म्यूटेंट वैरिएंट, इसकी प्रकृति ही फैलाव करने की होती है.
ICMR ने कहा है कि कोरोना से बचना है तो बचाव के लिए बताए गए उपायों को गंभीरता से फॉलो करें. टीका लगवाने के बावजूद संक्रमण के मामले पर कहा कि ये सही है कि टीका इसका इलाज नहीं है, लेकिन ये संक्रमण की तीव्रता को जरूर कम कर देता है.