देश में कोयले की किल्लत (coal shortage) के कारण त्योहारी सीजन में बिजली संकट (power crisis) पैदा हो सकती है. ताजा जानकारी के मुताबिक देश के 135 पावर प्लांट्स जो कोयले पर ही आधारित हैं उनमें से 115 प्लांट्स में सिर्फ 6 दिनों का कोयला बचा है. बीते 15 दिनों में देशभर में 10 बिजली संयंत्रों की 36 यूनिट कोयले की कमी की वजह से बंद हो चुकी हैं. हालांकि इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि केन्द्र सरकार ने NTPC और दामोदर वैली कॉरपोरेशन यानी DVC को निर्देश दिया है कि वो दिल्ली को भरपूर बिजली दें. इन सबके बावजूद पावर प्रोडक्शन और सप्लाई को लेकर पूरे देश में हालात गंभीर बने हुए हैं. आइए जान लेते हैं दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों का हाल क्या है, डालतें हैं एक नजर
दिल्ली
रोटेशनल बिजली कटौती की चेतावनी
2PM- 6PM तक पावर सप्लाई की गंभीर समस्या, टाटा पावर ने उपभोक्ताओं को किया अलर्ट
राज्य सरकार: डिमांड के मुकाबले दिल्ली को मिल रही सिर्फ आधी बिजली
महाराष्ट्र
कोयला संकट के बीच 13 बिजली संयंत्र बंद'
राज्य खुले बाजार से ऊंची दरों पर बिजली खरीदेगा
पावर सप्लायर कंपनियों ने खपत कम करने का भेजा अलर्ट
पंजाब
3 बिजली संयंत्र बंद, बाकी 50% क्षमता पर चल रहे हैं
30 अक्टूबर तक रोजाना 3-5 घंटे की लोड शेडिंग
अधिक कोयला आवंटन के लिए सीएम ने केंद्र को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश
8 बिजली संयंत्रों ने कथित तौर पर उत्पादन बंद कर दिया है
6 संयंत्र पहले से ही विभिन्न कारणों से बिजली पैदा नहीं कर रहे थे
राजस्थान
रोजाना तीन घंटे तक बिजली कटौती को मजबूर
झारखंड
कुछ हिस्सों में 5 घंटे तक बिजली कटौती: रिपोर्ट
केरल
27 में से 3 थर्मल प्लांट में बिजली उत्पादन ठप
लोगों से बिजली की खपत कम करने की अपील की गई